Breaking News

पडरौना चीनी मिल को सील करने की तैयारी में प्रशासन


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य के बकाए 2 करोड़ 64 लाख रुपये का भुगतान न किए जाने के कारण अब प्रशासन पडरौना चीनी मिल को सील करने की तैयारी में जुट गया है।

चीनी मिल को एक सप्ताह के अंदर सील कर दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा जारी नोटिस की तय समय सीमा बीतने के बाद भी बकाए का भुगतान न करने के कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

बताते चलें कि गन्ना किसानों का 2 करोड़ 84 लाख रुपये का भुगतान मिल द्वारा नही किया गया। इस पर जून के प्रथम सप्ताह में प्रशासन ने नोटिस जारी की और 29 जून तक भुगतान की बात कही थी।

तय समय सीमा बीतने के बाद भी मिल द्वारा भुगतान नही किया गया। प्रशासन ने अब मिल को सील करने की तैयारी में है। एक सप्ताह के अंदर मिल को सील कर दिया जाएगा। इसके बाद भी भुगतान नही हुआ तो इसे कुर्क करने की कार्रवाई करेगा।

इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी पडरौना बीएल मौर्या ने बताया कि जारी की गई नोटिस की समय सीमा बीत गई है लेकिन मिल द्वारा बकाए गन्ना मूल्य का भुगतान नही किया गया। अब चीनी मिल को सील किया जाएगा। इसकी कार्रवाई शुरु हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR