Breaking News

ग्वालियर से अगामी दो अक्टूबर को शुरू होगा नटों का सत्याग्रह आन्दोलन




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब नट समुदाय अपने हको व अधिकारों के लिए आन्दोलन करने की ठान ली है। यह सुमदाय अगामी 30 अक्टूबर को जन्तर मंतर पर  जन सत्याग्रह 2012 के माध्यम से अपने अधिकारों की मांग करेगा।

इसके तहत यह ग्वालियर से दिल्ली की 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेगा। दो अक्टूबर से चलने बाले इस सत्याग्रह आन्दोलन को 28 दिनों में पूरा किया जाना है। यह मंच प्रतिदिन 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने बाला है जिसमें भष्ट्राचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद अवसर बाद के कारण शोषित बंचित भूमिहीन समुदाय के हजारों लोग शामिल होगें।

इस सत्याग्रह आन्दोलन की कमान सम्भाल रहें राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष राजागोपाल पी व्ही के नेतृत्व में, शुरू होने वाले इस सत्याग्रह आन्दोलन में कुशीनगर से नारी विकास सेवा संस्थान जिगना के अध्यक्ष रामाधार कुशवाहा के प्रतिनिधित्व सैकड़ों नट ( नेटुवा ) भाग लेने वाले है। इसके लिए जिले के सैकड़ों नटों ने रविवार को पडरौना नगर के जुनियर हाईस्कूल के मैदान में एक बैटक आयोजित की ठी जिसमें जन सत्याग्रह के सापेक्ष रणनीतियां बनायी गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR