Breaking News

कुशीनगर में अज्ञात बीमारी का कहर: दो सगी बहनों की मौत



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ही परिवार की दो सगी बहनों की अज्ञात बीमारी से मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। 36 घंटे के अंतराल पर हुई दोनों मौत के बाद गांव में दहशत फैल गई है।

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड अन्र्तगत ग्राम टेढ़ी टोला राजमन छपरा निवासी रामप्यारे की तीन पुत्रियां हैं। इनमें से रेखा (8) और पूनम (6) रविवार को अचानक बेहोश हो गईं।

हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रविवार की रात दस बजे ही रेखा की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पूनम की मौत मंगलवार की सुबह छह बजे हुई बताई जाती है।

ग्रामीणों के अनुसार रामप्यारे की पत्नी और दो वर्षीय बेटी भी बीमार हैं, जिन्हें पडरौना ले जाया गया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि टीम भेजकर गांव में दवा का वितरण कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही बीमारी का कारण बताया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR