Breaking News

मैत्रय परियोजना का भूत सता रहा किसानों को



  • हम जान दे देंगे पर जमीन नहीं-गोवर्धन 

कुशीनगर ।  कुशीनगर में मैत्रय परियोजना का भूत किसानों को सता रहा है । किसाना परेशान है करे तो क्या करे ? उनके समझ से बाहर हो गया उन्होने ने बस एक यही रट लगा रखी है कि हम जमीन नही देगें।इसके लिए किसान प्रति दिन बैठके कर रणनीति बना रहे है।



भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोवर्द्धन प्रसाद गोंड ने विन्दवलिया में मंगलवार को आयोजित प्रभावित किसानों की बैठक में कहा कि यह धरती हमारी मां है।

 इससे हमको कोई अलग नही कर सकता। हम जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। मैत्रेय परियोजना का राग अलापने वाले किसान विरोधी हैं। गरीब किसान इन लोगों के झासे में आने वाले नही हैं। 



उन्होंने आगे कहा कि 9 सितंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम अनुरूद्धवा में हुई खुली बैठक में अधिकांश किसानों ने जमीन न देने का ऐलान कर यह साबित कर दिया कि हम शासन के छलावे में नही आने वाले हैं।



बंद कमरे में होने वाले किसी भी बातचीत व प्रशासनिक कार्रवाई का प्रभावित किसान मुंहतोड़ जवाब देंगे। काशी सिंह, जितेंद्र पटेल, उदयभान यादव, गोविंद पटेल आदि ने कहा कि सरकार को 253 एकड़ जमीन छोड़कर शेष अधिग्रहीत जमीन को डिनोटिफाइ कर देना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR