Breaking News

कुशीनगर में इन्सेफलाईटिस का कहर जारी, एक और मासूम की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव इन्सेफलाईटिस के आतंक से कराह रहा है। यहां एक और मासूम की इन्सेफलाईटिस से मौत हो गयी है। जबकि दर्जनों पीडि़त हैं जिसमें से चार बच्चों का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है।

कुशीनगर के फाजिलनगर विकासखण्ड में गांव बड़हरा पश्चिम टोला में नगमा खातुन पुत्री फैजुल्लाह उम्र 10 वर्ष का सोमवार को इंसेफेलाटिस से मौत हो गया जबकि उसका भाई अमीन शनिवार से मेडिकल कालेज में इलाज करा रहा है। वही इसी गांव का भोलू पुत्र अमीरूद्दीन उम्र 11 वर्ष, संजना पुत्री राजेश कुशवाहा उम्र 5 वर्ष तथा कुबेर पुत्र दिलीप उम्र 10 वर्ष का भी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर के डा. वीके श्रीवास्तव की अगुवाई में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की टीम ने गांव का दौरा कर दवा भी वितरित किया। टीम ने 24 लोगों के पीडि़त होने की संभावना जताई है और उनकी सूची तैयार किया हैं।

वहीं प्रधान पृथ्वीपाल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि फागिंग हेतु विभाग ने धन अवमुक्त नही कराया। श्री सिंह अपने धन से दो दिनों से फागिंग करवा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR