Breaking News

डा. सन्तोष ने मौत से बचा लिया एड्स के दो मरीजों को



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी डा. सन्तोष कुमार पाण्डेय ने एड्स (लाईलाज बीमारी) से दो मरीजो का इलाज करके उन्हे पूर्ण रूप से स्वस्थ करने का कारनामा दिखाया है। 
    
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के डा. सन्तोष कुमार पाण्डेय विगत 19 जुलाई 2004 को भारत सरकार द्वारा एच आई बी (एड्स) की हर्वल दवा पेटेन्ट कराया था। उसके बाद उन्होने एड्स के कई मरीजों को उस हर्वल दवा से एड्स के वायरल लोड को कम करते करते शुन्य कर दिया। 

अभी हाल ही में महराजगंज जनपद के ग्राम हरिपुर पोस्ट सिन्दुरियां निवासी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र गुलाब चन्द व उसकी पत्नी संगीता का 9 माह इलाज करके बायरल लोड निगेटिव कर दिया है। 

डा. सन्तोष कुमार पाण्डेय का कहना है। कि राजेश कुमार गुप्ता का विगत 22 नम्बर 2011 में  एचआईबी बायरल लोड 66.9 से अधिक था। जिसका इस हर्वल दवा से इलाज के एक हफ्ते बाद वायरल लोड 66.9 से कम हो गया । जिसकी रिपोर्ट सिकन्दराबाद बाद स्थित मेडसिस पैथलैब्स इण्डिया प्रा. लि. से प्राप्त किया गया। इस मरीज का अब एचआईबी 9 माह बाद शुन्य हो गया।

इस सम्बन्ध में मरीज राजेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मै एचआईबी से ग्रसित था लेकिन अब पूर्ण रूप से ठीक हूं। क्योकि डा. सन्तोष कुमार पाण्डेय की दवा राम बाम की तरह काम की। जिसके बाद जाॅच मैने जिलासयुक्त चिकित्सालय महराजगंज में करायी तो रिपोर्ट शुन्य आया। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR