Breaking News

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस


मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 63वें स्थापना दिवस को नगर के सैकडों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम एसडी कालेज में वृक्षारोपण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया।

 जिसमें वृक्षारोपण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें कालेज के प्राचार्य डा. दिनेश कुमार, प्रध्यापक डा. एसपी अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस दौरान प्राचार्य डा. दिनेश कुमार ने कहा कि एक वृक्ष कई पीढि़यांे को फल व छाया देता है। वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसलिए वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

 उसके बाद विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता छात्र नेता अनुज सहरावत व अभिषेक तोमर के नेतृत्व में बाइक रैली निकालते हुए भारत माता की जय, अबीवीपी जिंदाबाद के उद्घोषों के साथ सदर बाजार होते हुए श्रीराम कालेज पहुंचे वहां वृक्षारोपण के बाद विचार गोष्ठी में कालेज डायरेक्टर बीके त्यागी ने कहा कि रचनात्मक दृष्टिकोण तथा शिक्षा परिवार की कल्पना से सत्ता एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आज एबीवीपी को सबसे बडे छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त हुआ है। 

दीनदयाल कालेज में हुए कार्यक्रम में कालेज डायरेक्टर बीके गर्ग ने एबीवीपी द्वारा किये जाने वाले छात्र हित एवं देश हित के कार्य को सराहा तथा राष्ट्रवादी सोच वाला संगठन बताया तथा वृक्षारोपण को किसी भी पुनीत कार्य से बढकर बताया। एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि छात्रों की समस्या और उनके शोषण के विरूद्ध आवाज उठाने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखते हुए अपनी संस्कृति और पंरपराओं को बनाये रखना विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य है।

 कार्यक्रमों में प्रदेश महामंत्री रोहन त्यागी, शिवांक सहरावत, पराग चैधरी, विकास गर्ग, रोहित सिंघल, अनुज सहरावत, अभिषेक तोमर, काशी गुड्डू, नीतिन राठी, रोबिन, शंकर ठाकुर, अभिराज, देवांश शर्मा, हरीश मलिक, अजय कुमार, अंकित यादव, शानू, सचिन कौशिक, शंशाक मलिक, विवेक काकरान, निखिल गौतम, शुभम विवेक, आकाश, कुलदीप, भूरा राठी, सुमित, मोनू, अक्षय चैध्री, अनुज गुर्जर आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR