Breaking News

यदि अपने फेसबुक अकाऊंट को बचाना है, तो इसे जरूर पढ़े


फेसबुक जो आज हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है और जिसके हैक होने पर आंखें नम हो जाती है, मगर सोचिए यदि आपकें अकाउंट का पूरा डॉटा या प्रिवेसी खत्म हो जाए, तो आप पर क्या बीतेगी। घबराइये मत हम आपकों ५ ऐसे टिप्स देने जा रहे है, जिससे आपका अकाऊंट अंजाने खतरों से सुरक्षित हो जाएगा। ए  है  ५ अहम् टिप्स जो आपको सहायता देगे ।
 
(१) आजकल फेसबुक पर विज्ञापन व ऐप्स की शक्ल में वायरस आ रहे है, इसलिए आप किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें, जिसके बारे में आपकों कुछ जानकारी ना हो।
 
(२) अपने फेसबुक अकाऊंट को मोबाइल पर भी रजिस्ट्र करे और अकाऊंट सैंटिंग में जाकर उसे एक्टिवेट करें, ताकि जब कोई भी अज्ञात व्यक्ति आपके अकाऊंट को कहीं पर भी खोलें, तो उसका मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाए।
 
(३) अपने फेसबुक अकाऊंट का पासवर्ड थोडा लंबा रखें और यदि पासवर्ड किसी का नाम रख रहें है आप तो जरूरी है उसमें आप कम से कम कुछ अक्षर बड़े अक्षरों में रखें, अगर हो सकते है तो साथ में कोई नंबर भी लगाए।
 
(४) अपने अकाऊंट में कभी भी अपनी जानकारियां ना ड़ाले, जैसे आपका घर का पता, मोबाइल नम्बर वगैरा-वगैरा।
 
(५) आकर्षक विज्ञापनों के पीछे ना भागे, गूगल पर एक बार चैक करके ही क्लिक करें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR