Breaking News

सुरज की गर्मी और धरती की तपन ने बढ़या तापमान


कुशीनगर । सुरज की गरर्मी और धरती तपन से लगातार बढ़ते तापमान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिन चढ़ने के साथ ही चल रही गर्म हवाएं शरीर को झुलसा दे रहीं। जानकारों के मुताबिक 40 डिग्री के पार पहुंचे तापमान में अगले दो दिनों तक गिरावट के आसार नहीं है।

सोमवार को सुबह की धूप ने ही पूरे दिन के मौसम का हाल बया कर रही थी। दिन निकलने के साथ ही तेज धूप व गर्म हवाएं शरीर को झुलसाना शुरू कर दिया। तिलमिला देने वाली इस धूप से हर तबका परेशान नजर आया।
 
मौसम में हुए इस बदलाव से बच्चे, बूढ़े व जवान, हर कोई निजात पाने की ताक में ही दिखे। महिलाएं व लडकियां भी हाथ में दस्ताना चढ़ाए और मुंह को दुपट्टे से ढंके हुए नजर आयी। तपती धूप से दिन में कुछ देर के लिए हुई बदली से लोगों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की, लेकिन इस दौरान हो रहे उमस से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR