Breaking News

कांवडि़यों की भारी भीड़ तोड़ेगी रिकार्ड, दो करोड़ कांवडि़यों के आने की उम्मीद



मुजफ्फरनगर। बम-बम भोले के उद्घोषों के बीच नगर में आने वाले शिवभक्त कांवडियों की संख्या में बेहताषा बढ़ोत्तरी हो रही है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर कांधे पर रंग बिरंगी व सजी हुई कांवड लेकर आ रहे शिवभक्त कांवडिये आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

 गौरतलब है कि श्रावण के शुरू होते ही महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शिवभक्त कांवडिये हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हंै। इसी क्रम में नगर में भी शिवभक्त कांवडियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

 हरिद्वार से लाई गयी विभिन्न प्रकार की सजी धजी कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिवचैक पर एक से एक अच्छी कांवड देखने को मिल रही है। भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए छोटे एवं नन्हे-मुन्हे शिवभक्त भी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे हैं।

 इसके अलावा नगर में लगे कांवड सेवा शिविरों में भी शिवभक्त कांवडियों की कापफी संख्या देखने को मिल रही है। कांवड सेवा शिविरों में नगर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR