Breaking News

कुशीनगर में एक महिला के बच्चेदानी से निकाला गया ढ़ाई किलो का ट्यूमर


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आपरेशन के द्वारा एक महिला के बच्चेदानी से ढ़ाई किलो का ट्यूमर निकाला गया है। महिला पिछले कुछ महिनों से पीडि़त चल रही थी।
 
ट्यूमर से प्रभावित होने के कारण बच्चेदानी में कैंसर से ग्रसित होने की आशंका बढ़ गयी थी वहीं दुरी तरफ गर्भ धारण करने में भी गंभीर संकट थें। आपेरेशन के बाद महिला को राहत हो गयी है।
 
कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान थान के पिपरा जटामपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मीरा देवी  को पिछले कुछ दिनों से दर्द व सूजन की शिकायत थी। जिसको लेकर वह काफी परेशान थीं। जिसे कसया नगर की महिला चिकित्सक डा.अनुपमा गुप्ता के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंची तो अल्ट्रा साउंड में पता चला कि बच्चेदानी में ट्यूमर है।
 
 इसके बाद परिजनों की सहमति पर आपरेशन किया गया तो ढ़ाई किलो का ट्यूमर निकला और महिला सुरक्षित आपरेशन थिएटर से बाहर निकली। महिला चिकित्सक ने बताया कि इससे कैंसर होने की संभावना थी ही गर्भ धारण करने में भी संकट खड़ा हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR