Breaking News

कुशीनगर में महिलाओं से पीछे रह गये पुरूष

  •     चेयरमैन की चार सीटों पर महिलाओं का कब्जा

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के सात निकायों में चेयरमैन पद के चार सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है। वही इस दौड़ में पुरूष पीछे रह गये और उन्हे मात्र तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।

चेयरमैन पद के इस दौड़ में पडरौना से शिव कुमारी, खडडा से शारदा तुलस्यान, कप्तानगंज से सुशीला खेतान व हाटा से राधा नाथानी ने विजयी श्री हथिया लिया। दुसरी तरफ इस दौड़ में कसया में मुकेश्वर मद्देशिया, रामकोला में महेंद्र गोंड व सेवरही में श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने जीत दर्ज करायी।
 
कुशीनगर में चेयरमैन पद के लिए सर्वाधिक 29 प्रत्याशी पडरौना नगर पालिका में रहे। यहां के 40291 मतदाताओं में 23975 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चेयरमैन पद की मतगणना में 704 मत रद्द कर दिए गए। यहां से बसपा समर्थित शिव कुमारी देवी 5599 मत पाकर 3574 मत पाए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व सपा समर्थित उम्मीदवार प्रेम कुमार जायसवाल को 2025 मतों से पराजित कर दिया।
 
जबकि 2809 मत पाकर हैदर अली राइनी तीसरे, 2559 मत पाकर भाजपा उम्मीदवार विनय जायसवाल चैथे स्थान पर सिमट गये। युवा प्रत्याशी रणजीत मिश्र ने तमाम धुरंधरों को पीछे ढकेल 1768 मत पाकर सभी को चैका दिया। इसी क्रम में पवन उपाध्याय को 748, वरिष्ठ डा. अरुण कुमार गौतम को 641, राजेश अग्रवाल 628, पीस पार्टी के सत्य प्रकाश को 574, अब्दुल रहीम को 565, राजेश मिश्रा 489, एस. शंकर श्रीवास्तव 419, शाहिद लारी को 417 मतों से देकर मुह के बल ढकेल दिया। इसी क्रम में अशोक कुमार 287, कृष्णा 276, मनोज कुमार साहा 259, चंद्रेश पांडे 213, राधेश्याम 169, ताहिर लारी 157, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र कुमार वर्मा मात्र 156 मत मिले तो पंकज 125, काजी अब्दुल रहमान 121, प्रदीप 120, विजय कुमार 90, शिव पूजन जायसवाल 84, मो. इलियास 69, निर्मल कुमार साहा 64, श्रीकांत 50, शमशाद लारी 41 पाकर अपनी लाज भी नहंी बचा सके।
 
वही दुसरी ओर खड्डा के 11 प्रत्याशियों में योगी समर्थित राजू तुलस्यान की पत्नी शारदा तुलस्यान को 2798 मतों ही विजयी श्री मिल गयी। इन्होंने 1906 मत पाए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ताहिर लारी को 892 मतों से कड़ी शिकस्त दी। यहां 12 उम्मीदवारों में 948 मत पाकर राजेंद्र जायसवाल तीसरे, 741 मत बटोर कर धीरज सिंह चैथे, 584 मत हासिल कर भाजपा उम्मीदवार मनोज जायसवाल पांचवें स्थान पर रहे। जबकि 447 मत लेकर पीस पार्टी के उम्मीदवार राजू गुप्ता छठें स्थान पर संतोष करना पड़ा। रामकोला सुरक्षित सीट से 8 उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद के लिए दौड़ लगायी थी। जिसमें निर्दल प्रत्याशी महेंद्र गोंड 1927 मतों पर विजयी श्री मिल गयी। इन्होंने 1452 मत पाए सपा समर्थित उम्मीदवार अमावस प्रसाद को 475 मतों से मात दे दिया।

कुशीनगर के 8 उम्मीदवारों में से 2620 मत प्राप्त मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्देशिया के सिर जीत का सेहरा बंधा। इन्होने कड़े मुकाबले में 2531 मत पाए सपा समर्थित उम्मीदवार राजेश जायसवाल को महज 89 मतों से पराजित कर दिया।कप्तानगंज के 10 उम्मीदवारों में भाजपा उम्मीदवार सुशीला खेतान 4476 मत बटोर कर विजयी घोषित की हुयी। इन्होंने 2773 मत पाए सपा समर्थित उम्मीदवार प्रमोद सर्राफ को 1703 मतों से कड़ी शिकस्त दी।
 
सेवरही के 10 उम्मीदवारों में श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने 5489 मत बटोर कर चेयरमैन पद की दौड़ में जीत दर्ज करायी। इन्होंने 3825 मत पाए निवर्तमान चेयरमैन त्रिभुवन जायसवाल को 1664 मतों से मात दे दी। सबसे कम उम्मीदवारों हाटा नगर पंचायत चैयर मैन के दौड़ में थे। मात्र 7 उम्मीदवारों में भाजपा प्रत्याशी राधा नाथानी ने 2973 मत हासिल कर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। इन्होंने 1851 मत पाए निर्दल उम्मीदवार मोहन वर्मा को 1122 मतों से पराजित कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR