Breaking News

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में हुआ 50.48 प्रतिशत हुआ मतदान, पूरे जिले में 56 प्रतिशत मतदान

सचिन धीमान 
  • शहर में पंजे व कमल में जोरदार मुकाबला 
मुजफ्फरनगर। निकाय चुनावों में जिले की दो नगरपालिकाओं व आठ नगर पंचायतों के लिए मतदान सम्पन्न हो गया। भारी गर्मी में मतदान का मात्र 56 प्रतिषत तक ही सिमट गया। नगर में मतदान में कमी दिखाई दी। नगर में कांग्रेस प्रत्याषी पंकज अग्रवाल व भाजपा के संजय अग्रवाल में जोरदार मुकाबला देखने को मिला। वहीं सपा समर्थित राषिद सिद्दीकी की पत्नी कहकषां व बसपा के जियाउर्रहमान भी मुकाबले में दिखाई दिये। मुस्लिम इलाकों में कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं का रूझान देखने से ऐसा लगा कि पन्द्रह साल के बाद कांग्रेस निकाय चुनावों में सफलता पा सकती है। भाजपा के बड़े गढ़ गांधी कालोनी में निर्दलीय हरीष छाबड़ा ने भाजपा की हवा निकाल दी। पंजाबी समाज का अधिकतर वोट हरीष छाबड़ा को मिलता दिखाई दिया। डीएम सुरेन्द्र सिंह व एसएसपी डा. बीबी सिंह ने आज पूरे दिन विभिन्न बूथों पर घूमकर स्थिति का जायजा लिया।
छिटपुट घटनाओं व नोकझांेक के बीच आज सुबह सात बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान प्रारम्भ हुआ। नगर में चेयरमैन पद के लिए 15 प्रत्याषी चुनाव मैदान में हैं। मुस्लिम इलाकों में मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया जबकि नई मंडी, गांधी कालोनी, दक्षिण सिविल लाईन में मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह कम रहा। मुस्लिमों के बीच कांग्रेस प्रत्याषी पंकज के प्रति उत्साह ने भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दी। मुजफ्फरनगर में 50.48 प्रतिशत व खतौली में 61.56 प्रतिशत, मीरांपुर में 62.55 प्रतिशत, जानसठ में 72.78 प्रतिशत, चरथावल में 69.40 प्रतिशत, पुरकाजी में 68.17 प्रतिशत, बुढाना में 71.62 प्रतिशत, भौकरहेडी में 73.20 प्रतिशत, तथा शाहपुर में 64.40 प्रतिशत, सिसौली में 64.06 प्रतिशत मतदान हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR