Breaking News

लोकायुक्त से की गई शिकायत निराधार- ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कैविनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने अपने उपर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप को निराधार बताया है ।

ज्ञातव्य हो कि लोकायुक्त से की गई शिकायत के बावत कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा कि वे हर जांच को तैयार हैं।

उन्होंने शिकायतों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेरी छवि खराब करने की महज एक साजिश है। अगर मेरे राजनीतिक दामन में कोई दाग निकला तो  वे राजनीति से सन्यास ले ले लेंगे।

श्री त्रिपाठी शनिवार को पथिक निवास में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि अनरूद्धवा में ली गई जिस जमीन को करोड़ों की जमीन बताया जा रहा है। वह महज 20 डिस्मिल है, जिसको पैसा देकर बैनामा लिया है। उन्होंने कहा कि जहां तक दूसरे आरोप की बात है तो वह कमीश्नर कोर्ट के आदेश के तहत जमीन मिली है। इसी तरह श्री त्रिपाठी ने दो अन्य आरोपों को तर्क व साक्ष्य के साथ खारिज किया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैने अपनी सारी संपति का ब्योरा विधान सभा व चुनाव आयोग को दे दी है। यदि इसके बाद कोई चल या अचल संपति मिलती है तो उसे राज्य संपति घोषित कर दिया जाए। 
अजय कुमार त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR