Breaking News

मधुमेह से 6.13 करोड़ लोग भारत में प्रभावित



नई दिल्ली, एजेंसी । 

सरकार ने आज बताया कि देश में छह करोड़ 13 लाख लोग मधुमेह से प्रभावित हैं। लोकसभा में रामसिंह राठवा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ के आंकड़ों के मुताबिक देश में 20 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 6.13 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं। 

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मधुमेह समेत गैर संक्रामक रोगों के बढ़ने में गैर स्वास्थ्यकर भोजन, शारीरिक श्रम की कमी, अल्कोहल का इस्तेमाल, अधिक वजन, तंबाकू आदि का इस्तेमाल जिम्मेदार है। 
    
आजाद ने कहा कि सरकार ने कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग जैसी बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है, जो 21 राज्यों के 100 जिलों में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR