Breaking News

18 भाषाओं व 23 राज्यों के साथ कुशीनगर की धरती पर दिखा भारत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लग रहा है जैसे डा. एस एन सुब्बाराव के साथ सम्पूर्ण भारत आकर ठहर गया हों। देश की 18 भाषाओ के साथ 23 प्रदेश के युवा व युवतिया अपने पारम्परिक परिधान में साथ शनिवार सम्पूर्ण भारत का र्दशन करा रही थी।

ज्ञातव्य हो कि 84 वर्षीय गांधीवादी विचारक डा. एसएन सुब्बाराव (डा. सेलम नानजुदैया सुब्बाराव) 5 से 11 फरवरी तक कुशीनगर के प्रवास पर है शरीर से दुबले-पतले कद काठी के डा. राव कुशीनगर में विभिन्न स्थानों पर शिविर, समाज सेवा के अभियान के क्रम में भाग लेकर समाज को एकता का पाठ पढ़ा रहे है । 

शनिवार की सांय पडरौना पहुंचे तो इनकी एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ पड़े। नगर भ्रमण के लिए पद यात्रियों का काफिला हनुमान इंटर कालेज से निकला इनके साथ उड़ीसा, कर्नाटक, विहार, राजस्थान, हरियाणा, असम, केरल, महाराष्ट्र, पं. बंगाल, मणिपुर, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, गुजरात, पंजाब के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के उनके अनुयायी युवक व युवतियां सुब्बाराव के स्लोगन को विभिन्न बोली, भाषा में दोहरा रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR