Breaking News

कुशीनगर में सामुदायिक केन्द्र पर प्रसव के दौरान महिला की मौत



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सामुदायिक केन्द्र पर प्रसव के दौरान एक 35 बर्षीय महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है।

यह घटना दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है जहां पर शुक्रवार को एक 35 वर्षीय सीमा की मौत प्रसव के दौरान हो गयी। परिजनों का आरोप है कि धन उगाही के लिए उसे समय रहते जिला अस्पताल रेफर नहीं किया गया।

जानकारी के अनुसार सीमा मद्धेशिया 35 वर्ष पत्नी बृज मद्धेशिया प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। परिजन गुरुवार की रात एक बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराए, जहां डयूटी पर तैनात एक स्टाफ नर्स की देखरेख में महिला का प्रसव शुरू हुआ। परिजन के अनुसार बच्ची को जन्म देते ही सीमा की मौत हो गई।

मौत के बाद डयूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी उक्त महिला का रेफर कागज बना कर दे दिए, जबकि उसके पति से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया। महिला की मौत अधिक रक्त स्राव होने के कारण हुई।

इस संबंध में सीएमओ डा. संजीव गुप्ता का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR