Breaking News

मेरठ में होगा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर 26 फरवरी अनिश्चितकालीन धरनाः विकास बालियान


 
मुजफ्फरनगर। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी चीनी मिलों द्वारा किसानों का वर्ष 2009-10 के बकाया गन्ना मूल्य दिलाय जाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए और हाईकोर्ट के आदेश लागू कराने हेतु 26 फरवरी से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान ने बताया कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह की इलाहाबाद की लखनऊ हाईकोर्ट बैंच में की गई अपील पर बैंच ने दिनंाक 31.08.2011 को फैंसला सुनाया था कि वर्ष 2009-10 में जिस किसान को 260 रूपये प्रति कुन्तल से कम चीनी मिलों ने गन्ने का भुगतान किया है। उन्हें अन्तर मूल्य भुगतान तत्काल दिलाया जावे। 

साथ ही लखनऊ बैंच ने 06 अगस्त 2012 को वीएम सिंह की याचिका पर फैंसला देते हुए कहा कि किसानों को अगर 14 दिन के अंदर उनकी गन्ना फसल का भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें 15» ब्याज दिया जाये। ये दोनों आदेश जो लगभग 50 हजार गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने वाले है। राज्य सरकार इन्हें अब तक लागू नहीं करा पायी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने 29 जनवरी 2013 को प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा था कि अगर ये दोनों आदेश दो हफ्ते के अंदर लागू नहीं होते तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन अपने मुखिया सरदार वीएम सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह और दूसरे नेताओं के साथ मेरठ कमिशनरी पर 26 फरवरी से धरने पर बैठ जायेगा। इसी के अन्तर्गत सरकार पर दबाव बनाने के लिए और हाईकोर्ट के दोनों आदेश लागू कराने के लिए 26 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR