Breaking News

मध्य प्रदेश में हर दिन 3 किसान खुदकुशी करते रहे




भोपाल।मध्य प्रदेश में बीजेपी के 8 साल के शासन काल में 10 हजार 800 से अधिक किसानों ने खुदकुशी की है। आज की तारीख में मध्य प्रदेश किसानों की खुदकुशी के मामले में देश में चैथे नंबर पर पहुंच गया है। अधिकारिक सूत्रों ने नैशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि प्रदेश में किसानों द्वारा की जा रही खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी, कर्ज और पारिवारिक है।


नैशनल क्राइम ब्यूरो द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में वर्ष 2011 में हर दिन औसतन 3 से अधिक किसानों ने मौत को गले लगाया और कई कारणों से कुल 1326 किसानों ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। 2004 से 2011 के 8 साल के बीच 10861 किसानों ने मौत को गले लगाया।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2011 में जिन 1326 किसानों ने मौत को गले लगाया उनके कारण अलग-अलग रहे हैं। इस दौरान जिन किसानों ने खुदकुशी की है उनमें 347 ने पारिवारिक कारणों से, 16 ने आर्थिक कारणों से, 326 ने शारीरिक व मानसिक बीमारी के चलते, 120 ने नशे में और 508 ने अन्य कारणों से खुदकुशी की है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR