Breaking News

बौद्ध धर्म की 80 लोगों ने ली दीक्षा



10 महिलाए भी 9 शील लेकर बनी अनागारिका

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 10 महिलाओं सहित 70 लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। यह दीक्षा कार्यक्रम बौद्ध भिक्षु ज्ञानेष्वर के देख रेख में सम्पन्न हुआ।

कुशीनगर भिक्षु संघ के तत्वावधान में स्थानीय म्यांमार बुद्ध विहार में संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर के निर्देशन में चल रहे श्रामणेर प्रवज्जा शिविर में 10 महिलाओं सहित 70 लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। इस अवसर पर एबी ज्ञानेश्वर ने चीवर देने के बाद पुरुषों को 10 शील देकर श्रामणेर तथा स्त्रियों को 9 शील देकर अनागारिका बनाया।

श्रामणेर प्रशिक्षक धम्मदस्सी ने बताया कि गृहस्थों के लिए पंचशील तथा श्रामणेर हेतु 10 शील दिया जाएगा। 10 शीलों को 50 में बदलकर 10 शील, 10 शिक्षा, 10 पाराजिका, 10 नासना, 10 बत्थू को विस्तार से बताया जाएगा। अनागारिकाओं को अलग से उपोसथ शील का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रामणेर और अनागारिकाओं के व्रत अलग-अलग बताये जाएंगे। शिविर का समापन 20 फरवरी को एबी ज्ञानेश्वर द्वारा किया जायेगा। शिविर में 10 अनागारिका तथा 60 श्रामणेर सहित कुल 70 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, चंदौली, बलिया, महराजगंज, मिर्जापुर तथा बिहार, महाराष्ट्र के प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।

इस अवसर पर भिक्षु शील प्रकाश, भंते नंदिका, भंते सूर्या, डा. श्रीप्रकाश बर्नवाल, रामनगीना, भरत व्यास, फूलबदन, कमलेश शर्मा, पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR