Breaking News

कुशीनगर में तीन अपराधी जिला बदर, छः के शस्त्र लाईसेन्स निरस्त




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध पर अकंुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने तीन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर करने के साथ छः लोगों के शस़्त्र का लाईसेंस निरस्त कर दिया है। इनमे से 8 लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमें दर्ज है। 

जिला मजिस्ट्रेट के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार संजय तिवारी पुत्र झुनझुन तिवारी निवासी मठिया श्रीराम थाना  तरयासुजान के उपर  विभिन्न घाराओं में मुकदमा 530/08 के 4 मुकदमें दर्ज किये गये है। उसके बाद सरवन चैहान पुत्र भागीरथी निवासी वैरा टोला बलुहवा थाना हनुमानगंज के उपर मुकदमा 121/2009 सहित विभिन्न धाराओं में चार मुकदमें दर्ज किये गये है।

इसी क्रम में अशोक पुत्र रामकृपाल निवासी हेतिमपुर  थाना कोतवाली हाटा के उपर मुकदमा संख्या 679/2009 के सहित दो मुकदमें दर्ज है। 

जिसको घ्यान में लेते हुए मुकदमें की सुनवाई के दौरान जिलामजिस्ट्रेट ने इस तीन अपराधियों को जिला बदर का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सम्बन्धित थानों को कार्यवाही के लिए आदेश की कापी भेज दी गयी है। इसके पूर्व एक दर्जन से अधिक अपराधियों को जिला बदर का फरमान जारी हो चूका है।

वही जिलाधिकारी ने बद्रीनरायण मोदनवाल पुत्र श्याम सुन्दर मोदनवाल ग्राम व थाना जटहाबाजार, के मृत्य के बाद उनका लाईसेंस न. डी बी बी एल, गन संख्या 4600 को निरस्त कर दिया है। 

इसके साथ ही अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाॅच लोगों के भी लाईसेंस निरस्त किये गये है जिनमें सुखदेव पासी पुत्र मल्लू निवासी मुडेरा थाना कोतवाली हाटा के साथ शिवनरायण पुत्र फुलेना निवासी अमरवा खुर्द थाना पटहेरवा कुशीनगर, व्यास मुनि पुत्र सालीक राम पाण्डेय निवासी पोखर भीण्डा थाना तुर्कपटटी निवासी कुशीनगर, रामरक्षा सिंह पुत्र नकछेद सिंह निवासी सिंदुरिया विशुनपुर थाना अहिरौली बाजार  कुशीनगर के साथ रामअधार मौर्य पुत्रगंगा प्रसाद निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा कुशीनगर का नाम शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR