Breaking News

कुशीनगर में छात्रों का अनशन आमरण अनशन में परिवर्तित



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश  के कुशी नगर में छात्रों द्वारा चलाया जारहा  आन्दोलन मंगलवार को आमरण अनशन में परिवर्तित हो गया। यह अनशन मांग पुरी होने तक चलता रहेगा।

कुशी नगर के किसान पीजी कालेज के छात्र नेताओं द्वारा महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गत शनिवार से चलाया जा रहा क्रमिक अनशन मंगलवार से आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। 

ज्ञातव्य हो कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है। इसको लेकर छात्र नेताओं द्वारा पिछले 11 दिन से अनवरत आंदोलन जारी रखे है। इनका आरोप है कि अभी तक पठन-पाठन शुरू नहीं हो सका है। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इन्होंने कहा कि अगर प्राचार्य द्वारा रवैए में सुधार नहीं लाया गया तो भूख हड़ताल को बाध्य होगे।

आमरण अनशन स्थल पर राम निहोरा यादव, विजय वर्मा, रवि राय, संजय राय, राहुल यादव, रवींद्र मिश्र, अनूप सिंह, पुष्पेंद्र पांडेय, धनंजय सिंह, मुन्नी लाल प्रसाद, अनीश खान, शैलेश कुमार बंटी, महेश कुमार यादव, अनुज सिंह, सतीश मिश्र उर्फ दीपू मिश्र, राहुल यादव, रमेश भारती, हरेंद्र भारती, यदुबंशी शिवजी कुमार यादव, गोविंद कुमार गुप्त आदि छात्र नेता बैठे है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR