Breaking News

'यूआईडी की सहायता से भ्रष्टाचार रोकने में मिल सकती है मदद'






नई दिल्ली। विशिष्ट पहचान (यूआईडी) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीबों के हितों के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिल सकती है।

पत्रकार और विश्लेषक शंकर अय्यर ने अपनी पुस्तक ‘एक्सीडेंटल इंडिया ए हिस्ट्री ऑफ नेशंस पासेज थ्रु क्राइसिस एंड चेंज’ में लिखा है, ‘‘विशिष्ठ पहचान योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू कर गरीबों को लूटने और भ्रष्टों को लाभ पहुंचने से रोका जा सकता है।’’

 ‘‘संख्या आधारित पंजीकरण और बायोमेट्रिक शिनाख्त के जरिये किसी की पहचान एक बेहतरीन बात है। यूआईडी राष्ट्रीय डाटाबेस भी बन सकता है। ये आंकड़े भविष्य में सुधार के लिए काम आ सकते हैं। इसके जरिये सेवा प्रदान करने से लेकर नकदी हस्तांतरण जैसे कायो’ को अंजाम दिया जा सकता है।’’

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR