Breaking News

उत्तर प्रदेश में दिसम्बर से जारी होगा एसएमएस द्वारा विद्युत विल




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को संन्देश द्वारा विद्युत बिल की जानकारी दी जाने की तैयारी की जारही है। पावर कॉरपोरेशन दिसंबर से इस नई योजना को शुरू करने वाला है।

इसके बाद जैसे ही बिजली बिल जनरेट होगा वही सीधे उपभोक्ताओं के मोबाइल और ईमेल पर पहुंच जायेगा। 

इस योजना के पहले चरण में 25 किलोवाट और इससे ज्यादा लोड वाले कनेक्शनों को शामिल किया जाएगा।

इसके दूसरे चरण में छोटे घरेलू कनेक्शनों के बिल भी एसएमएस और ईमेल पर भेजे जाएंगे। कॉरपोरेशन ने इसके लिए उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबरों और ईमेल आईडी जुटाना शुरू कर दिया है।

इसके लिए मीटर रीडिंग लेने के दौरान उपभोक्ताओं का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। इसके बाद डाटा बेस तैयार कर कॉरपोरेशन इसे निजी आईटी कंपनी को उपलब्ध करवाएगा। कंपनी के आईटी एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर से योजना को धरातल पर उतारेंगे। 

इसके घरातल पर उतरते ही मोबाइल या ईमेल पर मिलने वाला एसएमएस उपभोक्ताओं को बिल की भुगतान तिथि से पहले ही सावधान कर देगा।

विद्युत विभाग के कुशीनगर के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि योजना के लिए आईटी कंपनी से करार किया गया है। प्रारंभिक दौर में पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारी ही डाटा कलेक्ट करेंगे। इसके बाद आईटी कंपनी काम शुरू करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR