Breaking News

कुशीनगर में सड़ गया 500 कुन्टल से ज्यादा गेहू


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में जहां प्रत्येक बर्ष भूख से मरने बालों की संख्या दहाई में रहती है। ऐसे कुशीनगर में सरकारी गेहूॅ सड़ जा रहा है। अपनी कमी छिपाने के लिए सड़े गेहूं को झाडि़यों में फिंकवा दिया गया। जिम्मेदार लोगों ने गेहूं सड़ने का कारण असुरक्षित भंडारण बताया। इस गेहूं की निकासी 27 सितंबर से हो रही है।

कुशीनगर के रामकोला स्थित बंद खेतान चीनी मिल के गोदाम में क्रय केंद्रों से खरीदे गये 30 हजार कुंटल गेहूं का भंडारण किया गया था। यहां से बीपीएल एवं महामाया के कार्ड धारकों को वितरण करने के लिए कोटेदारों को गेहूं दिया जाना है। इसका उठान भी पिछले माह की 27 तारीख से शुरू हो गया है।

पूरे गोेदाम में नीचे के एक लेयर का गेहूं सड़ गया। बताया जारहा है कि सड़ हुए गेहू की मात्रा पांच सौ कुंटल है। यही नही बहुत से गेहूं गोदाम के बाहर झाडि़यों में फेंकें मिले है। इसके अलावा गोदाम में मजदूर लगाकर गेहूं को अच्छे गेहूं के साथ मिलाकर फिर से बोरियों में भरा गया। जबकि गोदाम पर तैनात एफसीआई के सहायक श्रेणी द्वितीय ओंकारनाथ पांडेय केवल 10 से 20 कुंटल गेहूं ही सड़ने की बात कह रहे हैं।




कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR