Breaking News

गांगरानी में इंसेफेलाइटिस ने पांव जमाया, अब तक तीन की जा चूकी जान





कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित ग्रामसभा गांगरानी में इंसेफेलाइटिस ने पांव जमा लिया है। इसकी चपेट में आने से तीन मासूमों की जान जा चुकी है। यही नही गांव के आधा दर्जन से अधिक बच्चे इस बीमारी से कराह रहे है।

कुशीनगर जनपद के पडरौना विकास खण्ड के गांव गांगरानी निवासी 6 वर्षीय चांद पुत्र नबी हुसेन का इलाज 15 दिन से मेडिकल कालेज में हो रहा था इसकी मौत बुधवार की दोपहर में हो गई।

यही नही इसके साथ वहीं एक सप्ताह पूर्व मोहन की 2 वर्षीय पुत्री गुडि़या, वीरेंद्र पटेल की 3 वर्षीय पुत्री रूबी की मौत भी मेडिकल कालेज में हो इंसेफेलाइटिस से हो चुकी है। अफसोस है कि अभी तक इन मौतों की खबर अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं हो सकी है।


इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक बच्चे इस बीमारी की चपेट में है। जिनका इलाज आसपास के झोला छाप डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है। गांव में सफाई की व्यवस्था टीक नहीं है। शुद्ध जल के नाम पर लगे इंडिया मार्का हैंडपंप वर्षो से खराब पड़े हैं। दूषित पानी पीने के लिए ग्रामीण विवश हैं।

इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी मैं बाहर हूं। आते ही गांव में टीम भेजूंगा।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR