Breaking News

परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर दो परिवारांे को आबाद करा




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर दो परिवारांे को आबाद करा दिया।

महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर आए तलाक के मामले की सुनवाई के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मटिअरवा निवासी अमीरूननिशा ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व उसकी शादी खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम धनौजी निवासी शफीक के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिनों बाद पति बाहर कमाने चला गया। पति के बाहर जाने के कुछ दिनों बाद वह अपने बेटे को लेकर अपने मायके लौट आई और उसने मर्जी से दूसरी शादी कर ली।

अमिरून ने बताया कि कमाकर घर लौटे शफीक ने उसके चले जाने तथा दूसरी शादी कर लेने की खबर पर उसने भी दूसरी शादी कर ली। अमीरुननिशा की बात पर अपनी सहमति जाते हुए शफीक ने भी तलाक की मांग की।

जहां दोनों की मर्जी से मौजूद परामर्श केंद्र के सदस्यों ने दोनों को तलाक दिलाया। अमीरुननिशा की मांग पर केंद्र ने उसके दस वर्षीय बेटे को उसके साथ रहने की इजाजत दे दी।

अमीरुननिशा बीते 18 अक्टूबर को एसपी दफ्तर पहुंच प्रार्थना - पत्र देकर अपने पति से तलाक की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR