Breaking News

पूर्वांचल में पानी के लिए भारत सरकार ने 162.32 करोड़ की परियोजना को दी स्वीकृति


कुशीनगर । भारत सरकार ने पूर्वांचल के गोरखपुर और बस्ती मंडल के जिलों में राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत 162.32 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी है।

परियोजना के अनुसार मिनी वाटर सप्लाई स्कीम एवं इंडिया मार्क टू हैंडपंप लगाए जाने की योजना है। इनमें कुशीनगर जनपद को वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए 3099.13 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसके तहत कुशीनगर जिले की सभी 14 क्षेत्र पंचायतों में 641 मिनी वाटर सप्लाई तथा 3593 इंडिया मार्का टू हैंडपंप स्वीकृत हुए हैं।

जिसमें पडरौना विकासखंड में 135, दुदही में 44, सेवरही में 40, तमकुही में 47, फाजिलनगर में 49, कसया में 39, हाटा में 31, सुकरौली में 14, कप्तानगंज में 40, रामकोला में 38, नेबुआ नौरंगिया में 36, खड्डा में 35, विशुनपुरा में 43 और मोतीचक विकासखंड के 50 गांवों को इसके लिए चयनित किया गया है।

जलनिगम की तरफ से इन गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती मंडल में इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 51.07 करोड़ रुपये जारी कर दिया है।

इस सूचना से पत्रकारों को अवगत कराते हुए कुशीनगर कांग्रेस कमेटी के मीडिरूा प्रभारी ने बताया कि इसके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने गोरखपुर और बस्ती मंडलों के इंसेफेलाइटिस प्रभावित जनपदों के लिए विशेष योजना की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR