Breaking News

कुशीनगर में पर्यटकों की समस्याओं का निजात दिलायेगी टी.एम.ओं. कमेटी

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली पर आने बाले पर्यटको को अब कोई असुविधा नही होगी क्योकि इसके लिए एक समिति बनायी गयी है जो इनके समस्याओ का निस्तारण करेगी।

कुशीनगर टेंपुल एरिया मैनेजमेंट कमेटी के नाम से गठित यह समिति मंदिर व्यवस्थापकों और दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों की समस्याओं का निस्तारण करेगी और निजात दिलायेगी।

जिलाधिकारी कुशीनगर रिग्जियान सैंफिल ने बुधवार को इस समिति का गठन किया। उन्होंने बताया कि अब तक कोई समिति के न रहने के कारण काफी कठिनाइयां सामने आती थी।

इस समिति में कुशीनगर जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे, वही पुलिस अधीक्षक को सदस्य बनाया गया है। स्थानीय उप जिलाधिकारी सया को कोषाध्यक्ष/सचिव एवं कुशीनगर स्थित सभी मंदिरों के प्रतिनिधियों को पदेन सदस्य नामित किया गया है।

इस कमेटी की बैठक आगामी 15 अक्टूबर को सायं चार बजे निको होटल के सभाकक्ष में होगी। बैठक में मंदिर क्षेत्र की बिजली, पानी और कानून व्यवस्था आदि समस्याओं के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा।

डीएम ने एसडीएम कसया को निर्देशित किया है कि वे बैठक में उपस्थित होने के लिए कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित करें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR