Breaking News

कुशीनगर में उप निदेशक कृषि महादेव प्रसाद पर लगा आरोपों का ग्रहण





 कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उप निदेशक कृषि  फिर भ्रष्ट्राचार व अनियमितता के आरोपों से घीर गये हैं। धांधली एवं शासकीय धन के दुरुपयोग के मामले में उपनिदेशक महादेव प्रसाद के विरुद्ध डीएम रिग्जियान सैंफिल ने कार्रवाई की संस्तुति की है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के एक छोटेलाल सिंह नाम के किसान ने उप निदेशक कृषि महादेव प्रसाद के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर उनके छह वर्ष के कार्यकाल का ब्यौरा जिलाधिकारी के सामने रखा था।

 जिसको लेकर जिलाधिकारी ने प्रथम दृष्टया अपने स्तर से कराये गये जांच में ज्यादे आरोप सही सावित हुए
जांच रिपोर्ट के अनुसार उप निदेशक महादेव प्रसाद ने कृषि विभाग की देखरेख में संचालित कल्याणकारी योजनाओं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान मित्र योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, आत्मा एवं वर्षा आधारित दलहन व तिलहन ग्राम योजना में धांधली एवं अवैधानिक व नियम विरुद्ध काम किया है। 

शासन की गाइड लाइन को दरकिनार कर उन्होंने अपने चहेते एन.जी.ओ. व कर्मियों को दलहन तिलहन ग्राम योजना का लाभ दे दिया। किसान मित्र योजना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 35000 रुपये की धांधली की गई है।

यही नही आत्मा प्रशिक्षण योजना में केवल कार्रवाई पूर्ण किए बगैर बिना प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर धन हड़प लिया गया। इनके छह वर्ष के कार्यकाल में गलत तरीके से 13 थोक लाइसेंस भी जारी किए गए। 

इस बावत जिलाधिकारी कुशीनगर ने प्रमुख सचिव कृषि को बिंदुवार आरोप एवं साक्ष्य भेजकर आवश्यक जांच कराने तथा त्वरित विभागीय जांच व अन्य अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR