Breaking News

समाज में धार्मिक भावनाओं से खेलने वाले पुलिस के निशाने पर -पुलिस अधीक्षक



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आये नवागत पुलिस अधीक्षक डी.के. चौधरी ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर काबू पाना हमारी प्राथमिकता में रहेगा। समाज में धार्मिक भावनाओं से खेलने वाले पुलिस के निशाने पर रहेगें। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी भी बख्शे नहीं जाएगें।

ज्ञातव्य हो कि प्रांतीय पुलिस सेवा से वर्ष 2000 में आईपीएस कैडर पाए श्री चौधरी इसके पूर्व गाजीपुर में एसपी रह चुके हैं।

श्री चौधरी शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने उपरांत देर सायं 8 बजें अपने दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराध व भयमुक्त समाज की स्थापना हमारी प्रमुखता में होगा। आम जन के साथ सहयोग कायम कर महिलाओं की सुरक्षा तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा।

उन्होने कहा कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर रहेगी, ऐसे लोगों कोचिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र को मजबूत बना लूट, चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक व वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्ती से निपटाने की योजना बनायी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR