Breaking News

कुशीनगर में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का जमाबाड़ा 26 अक्टुबर को




कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का 26 अक्टुबर को जमाबाड़ा लगेगा। यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय तथा बुद्ध पीजी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय इंस्पायर इंटर्नशिप कैंप आयोजित है।

यह जानकारी कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डा. सतीश चंद द्विवेदी तथा आयोजन सचिव डा. रवि प्रताप पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि कैंप में वैज्ञानिकों द्वारा छात्र-छात्राओं को विज्ञान की आधुनिक विद्याओं से परिचित कराया जाएगा तथा उन्हें विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने और वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आयोजित कैंप में कक्षा 11 में पढ़ने वाले विज्ञान के ऐसे छात्र अर्ह होंगे, जिन्होंने हाईस्कूल में 73 प्रतिशत या इससे अधिक, आईसीएस बोर्ड में 95 प्रतिशत, सीबीएसई बोर्ड में ए-1 ग्रेड प्राप्त किया है।

कैंप में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र 20 अक्टूबर तक महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण हेतु कोई शुल्क नहीं है। किट, भोजन तथा जलपान भी निःशुल्क मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR