Breaking News

कुशीनगर में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद तमाम विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

कुशीनगर जनपद के पडरौना, कसया, तमकुही राज, हाटा तहसील क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रात 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, 8 बजे सरकारी भवनों पर व 9 बजे समस्त शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत के साथ ही राष्ट्रीय एकता के लिए संकल्प लिया आदि कार्य सम्पादित हुआ।

वही प्रात 8.45 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन के साथ ही जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में पौधा रोपड़ का कार्य किया गया। इसके साथ ही प्रात 10 बजे से रविन्द्र नगर धूस स्टेडियम से जवाहर नवोदय विद्यालय तक 5 किमी. क्रास कंट्री रेस का आयोजन जिला क्रीडा अधिकारी की देखरेख में किया गया है। प्रतिभागी पुरस्कृत भी किये गये। वही दुसरी तरफ कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों एवं शहीद सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा पडरौना, सेवरही, हाटा, रामकोला में शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR