Breaking News

कुशीनगर में पहली बार तीन शस्त्र लाईसेंस निरस्त



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पहली बार एक ही दिन में तीन  शस्त्र के लाईसेंस निरस्त किये गयें। यह निर्णय जिलाधिकारी ने शस्त्र अनुज्ञापियों के अपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लिया है।

कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में पटहेरवा थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी ज्वाहर पुत्र बदलेव ने वर्ष 2010 में पंचायत चुनाव के समय मतदान के दौरान अवरोध उत्पन्न किया था। जिसको लेकर पंजीकृत मुकदमा संख्या 512/10 के धारा 147, 148, 353, 332, 336, 341, 308, 323, 504, 506, 427, 379 मे निरूद्ध होने पर अपराधिक गतिविधि को ध्यान में रखते हुए शस्त्र लाईसेंस डीबीबीएल गन संख्या 3976/93 12 बोर शस्त्र नम्बर 7128 को  निरस्त कर दिया है।

वही दुसरा शस्त्र लाईसेन्स फतेहबहादूर पुत्र अब्दूललतीफ निवासी लतवामुरलीपूर थाना तरया सुजान के नाम से था। जिसके खिलाफ लखनऊ के हुसैन गंज, पडरौना कोतवाली, तरयासुजान, व रामकोला  में तमाम धारा में अपराध दर्ज कराये गये है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने शस्त्र लाईसेंस नम्बर 5077 को निरस्त कर दिया।

तीसरा शस्त्र लाईसेंस अभी हाल ही में मुसहर बस्ती उजाड़े जाने के मामले में हरिजन उत्पीड़न के मुकदमें  में निरूद्ध असर्फी यादव निवासी रामपूर बरहन टोला लक्ष्मीपूर थाना बरवा पटटी कुशीनगर के अपराधी गतिविधि को देखते हुए शस्त्र लाईसेंस संख्या डीबीबीएल गन संख्या 14325 लाईसेंस संख्या 1041 को निरस्त कर दिया।

जिला प्रशासन द्वारा की यह पहली गतिविधि मानी जारही है। जब अपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने 3 अगस्त को एक साथ तीन लोगों के शस्त्र लाईसेंस निरस्त कर दियें ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR