Breaking News

दलाईलामा की जमीन पर कुशीनगर प्रशासन ने कराया पौधारोपड़



कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को दान में मिली भूमि पर जिला प्रशासन ने पौधा रोपड़ कार्य शुरू कर दिया है।


अब इस प्रकार यह खाली पड़ी भूमि पर्यावरण संरक्षण में इस जिले के पर्यावरण को मदद करेगी। यह भूमि भगवान बुद्ध के इतिहास से जुड़े कुकुत्था नदी के तट पर स्थित है।

प्रशासन इस भूमि पर पौधा रोपण का कार्य करा रहा है। बौद्धगुरु दलाईलामा को दान में मिली इस जमीन पर हो रहे पौधरोपड़ कार्य का गुरुवार को डीएम रिग्जियान सैम्फिल ने निरीक्षण किया यही नही उन्होने स्वयं भी इस भूमि पर पौधरोपड़ का कार्य किया।

स्थानीय ग्रामिण अब दलाई लामा के नाम से दों सड़के बनाने की योजना में है। वह इसका प्रस्ताव जिलाधिकारी के सामने कर उसपर हामी भी भरवा ली।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस जमीन पर पौधरोपड़ करने के बाद नदी साइड से ऊंचा बांध बनाए जायेगा। साथ ही इसे बौद्ध पर्यटन स्थल के रूप जोड़ दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR