Breaking News

नारायणी का पानी घुसा गांव में ग्रामीण पलायन पर मजबूर



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नारायणी की धार ने सबको कराहने पर मजबूर कर दिया है। कई गांवों में पानी ने ठिकाना बदलने पर मजबूर कर दिया है।

कुशीनगर के पिपराघाट ग्राम सभा में बाढ़ का पानी घुस गया है। गंडक के उफान से बनी इस स्थिति के कारण सैकड़ों ग्रामीण सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं।
ग्रामीणों अपनी स्थिति को बया करते हुए कहा कि अगस्त का महीना हर साल उन पर भारी पड़ता है, क्योंकि इसी महीने में वाल्मीकिनगर बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ जाता है और यह ग्रामसभा बाढ़ की चपेट में आ जाती है।

पिछले तीन-चार दिनों में वाल्मीकिनगर बैराज से पानी का डिस्चार्ज कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है। इसके कारण पिपराघाट ग्राम के लोगों की दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं।

एक दर्जन से अधिक टोलों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मुश्किल से मिल रही हैं। ग्राम के नान्हू टोला, इमिलिया टोला, उपाध्याय टोला, देवनारायन टोला, फल टोला, बुटन टोला, भंगी टोला, हनुमान टोला, दहारी टोला, शिव टोला, तेजूटोला, मुसहर टोला के सैकड़ों ग्रामीण बाढ़ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षित ठिकाने खोजने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR