Breaking News

परीक्षा केन्द्र निर्धारण में जिला विद्यालय निरीक्षक की अब नही गलेगी दाल

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इन्टरमीडीएट की परीक्षा के केन्द्र निर्धारण में जिले स्तर के अधिकारियों की अब दाल नही गलने वाली है। इसके लिए शासन ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए एक टीम बनायी है।

यह टीम यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की मानीटरिंग करेंगी और देखेगी कि किसी भी जिले में ब्लैक लिस्टेड या नकल वाले विद्यालय तो परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये हैं। ऐसी जानकारी या तथ्य सामने आने पर संबंधित डीआईओएस के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों को निर्धारित करने के लिए 15 नवम्बर तक का समय दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ 32 अफसरों को यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के मानीटरिंग की बागडोर सौपी है। जिसमें अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महिला विनय पांडेय को गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया का प्रभार दिया गया है। जो केन्द्र निर्धारण की मानीटरिंग करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR