Breaking News

बांसी मेले की तैयारी पूरी, लाखों लोग लगायेगें डूबकी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर की ऐतिहासिक बांसी नदी मेले की तैयारी बुधवार को पूर्ण हो गयी है। गुरुवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय बांसी नदी के स्नान के साथ ही एक माह तक चलने वाला डोल मेला शुरू हो जाएगा।
कुशीनगर के पडरौना नगर से महज 10 किमी दूर बिहार प्रांत की सीमा पर स्थिति बांसी नदी का ऐतिहासिक महत्व है। माना जाता है कि इस नदी में जो भी स्नान करता है उसको पुण्य मिलता है। मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, लेकिन घाटों की सफाई के प्रति किसी का ध्यान न जाने से स्नान को लेकर तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। एक तो स्थाई ठौर न होने व पक्का घाट मुकम्मल न होने से लोगों को यहां-वहां स्नान करना पड़ता है।
नदी में जमा कचरा जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ा रहा तो मेला व्यवस्था में लगे लोगों के लापरवाही को दर्शाता है। कचरों व शैवालों से पटी नदी स्नान करने के लिए लायक नहीं बनाई गई है। मेला समिति के सदस्यों के इस रवैये से आसपास के लोग काफी चिंतित हैं। मेला में स्नान करने के लिए कुशीनगर जनपद के अलावा गैर जनपद से लाखो श्रद्धालु पंहुचते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR