Breaking News

दुर्घटनाओं के दौरान मरे व्यक्तियों के स्मृति में आयोजित हुआ मैराथन दौड़


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । सड़क दुर्घटनाओं मे मरे व्यक्तियो की स्मृति में यातायात नियमो के पालन का संदेश देने के लिए कुशीनगर जिला स्टेडियम प्रांगण से मैराथन मशाल रेस का आयोजन किया गया। जिसको सहायक संभागीय अघिकारी अंम्बरिश कुमार ने रविवार को  हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया।

इस मैराथन दौड़ में 100 बालक फाजिलनगर से और स्टेडियम मे नियमित दौड़ अभ्यासरत 50 बालक तथा 4 बालिकाआंे सहित 154 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर प्रमोद कुमार प्रसाद द्वितीय संजय यादव एवं तुतीय राहुल कुमार गौड रहे। इसमें  तीन बालको एवं दो बालिकाओं को संन्तावना पुरस्कार दिये गये। सभी बालक, बालिकाओं ने स्टेडियम से दौड़ते हुए पडरौना कसया मार्ग से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय, आफिसर्स कालोनी होकर स्टेडियम उपस्थित हुए। 
इस अवसर पर एआरटीओ ने बताया कि बालक बालिकाओं के मैराथन दौड़ के माध्यम से आम जन के बीच यह संदेश देने का कार्य शासन के निर्देशानुसार सड़क पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से यात्रा की राह को सुरक्षित दिखाने का कार्य किया जा रहा है ताकि यात्रा किस प्रकार किस दिशा मे कैसे करे, ताकि स्वयं के साथ आम जन सुरक्षित रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR