Breaking News

कुशीनगर के गोपालगढ को़ सांसद ने चुन लिया गांव


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय ने भी अपना गांव चुन लिया। आर्दश ग्राम योजना के तहत कुशीनगर के गोपालगढ़ का चयन किया गया है। इस चयन का अधार कुछ और नही बल्कि भाजपा का मतदान प्रतिशत है।
यह गांव कुशीनगर विधान सभा के विकास खण्ड कसया में स्थित है। बीते लोक सभा चुनाव में इस गांव से राजेश पाण्डेय यानि भाजपा को कुत मतदान प्रतिशत में 65 फिसदी मत मिलें थे। जिसके बाद आर्दश ग्राम योजना के तहत सांसद ने गोपालगढ़ के नाम का प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया है।
सांसद श्री पाण्डेय ने बताया कि गावों के चयन को लेकर पार्टी सहित सांसद स्वयं मंथन कर रहे थे कि किस गांव का योजना के तहत जोड़ा जाये। इसके लिए तीन हजार से पाॅच हजार की आवादी वाले ग्राम सभाओं की सूची तैयार की गयी।
उसके बाद पार्टी की बैठक में निर्णय हुआ कि उसी गांव को इस योजना से जोड़ा जायें जहां से पार्टी को अधिकाधिक मत मिलें हो। इसके बाद जब सूची के गांवों का मतदान प्रतिशत देखा गया तो गोपालगढ़ में सर्वाधिक भाजपा को 65 फिसदी मत मिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR