Breaking News

सार्क सदस्य देशों के बीच यात्री और सामान वाहन यातायात के नियमन के लिए समझौता




नई दिल्ली।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को सार्क सदस्य देशों के बीच यात्री और सामान वाहन यातायात के नियमन के लिए समझौते की पुष्टि करने और काठमांडू में 26-27 नवम्बर, 2014 को होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में उस पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और नेपाल गणराज्य के बीच यात्री परिवहन के नियमन के बारे में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने का भी अनुमोदन किया। इस समझौते पर काठमांडू में आगामी सार्क सम्मेलन के अवसर पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। केबिनेट ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को अन्य सार्क सदस्य देशों के साथ ऐसे ही द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकोलों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी अधिकृत किया। 

सार्क मोटर वाहन समझौते से सम्बद्ध विशेषज्ञ समूह ने 7-8 सितम्बर 2014 को नीमराणा (राजस्थान) में हुई अपनी तीसरी बैठक में समझौते के प्रारूप को अंतिम रूप दिया था और 30 सितम्बर, 2014 को हुई सार्क आईआईजीटी की बैठक में इसकी पुष्टि की गई थी। 

इस समझौते से सार्क के सदस्य देशों के बीच संबंध सुदृढ़ करने और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। एजेंसी  

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR