Breaking News

डायट का कम्प्यूटर रूम सील, जाॅच के लिए रिकार्ड जब्त


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शिक्षको की काउंसलिंग को लेकर हुए हंगामें को लेकर डायट के कम्पयूटर रूम को उप जिलाधिकारी ने सील करा दिया है। काउंसलिंग से सम्बन्धित कई रिकार्डो को जाॅच में ले जब्त कर लिया गया है।
कुशीनगर में नेट पर फीडिंग को लेकर शिक्षकों के कई पद खाली दिख रहे थे। वही कई विषयों के सापेक्ष मेरिट भी कम दिखयी जा रही थी। जिसको लेकर प्रदेश अन्य जिलों के आवेदक भी कुशीनगर पहुच गये। वुधवार और गुरूवार को डायट कार्यालय पर आवेदको ने जमकर हंगामा किया था। उसके बाद आवेदकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी को जाम कर दिया था। भीड़ का तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने मिर्ची बम का प्रयोग किया था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर जिलाधिकारी लोकश एम के निर्देश पर उप जिला जिलाधिकारी कसया ने कम्पयूटर रूम को शुक्रवार को देर शाम सील कर दिया और काउंसलिंग से सम्बन्धित रिकार्ड जाॅच के लिए जब्त कर लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR