Breaking News

कुशीनगर में गंदगी फैलाने वाले 203 पर दर्ज हुआ मुकदमा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्दगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने पटहेरवा थाना क्षेत्र में 203 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 
देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाहीं की गयी है। माना जा रहा है कि इससे लोग जागरूक होगें और गन्दगी नही फैलायेगें। 
इस मामले में पटहेरवा पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और गंदगी फैलाने वाले लोगों की पहचान करके केस दर्ज किया जाएगा।

बीते कुछ दिनों से पटहेरवा पुलिस इलाके के फाजिलनगर, समउर बाजार, पिपराकनक, बाढ़ू चैराहा, इंदिरा बाजार, बनकटा बाजार आदि स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों की पहचान कर रही थी। इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद केस दर्ज कर लिया गया। 

इस सम्बन्ध में पटहेरवा थाने के थानाध्यक्ष कमला यादव ने कहा कि गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR