Breaking News

जावेद इकबाल और लालजी बर्मा को बसपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया जूता



  • स्वामी प्रसाद के समर्थक थे प्रदर्शनकारी बसपा कार्यकर्ता

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने जा रहे दो पूर्व मंत्री लालजी बर्मा व जावेद इकबाल को स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थको काली पट्टी बाधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जूता चम्पल दिखाया। 

वही पडरौना-मंसाझापर रोड पर कुरमौल गांव के नजदीक जावेद इकबाल व लालती बर्मा बापस जाओं-वापस जाओं का नारा लगाते हुए इन मंत्रियों का पुतला दहन भी किया। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में जटहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित बाल समाज कल्याण इन्टर कालेज खेसिया के प्रागण में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप बसपा सरकार में पूर्व मंत्री लालजी बर्मा व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल थे। जैसे ही शनिवार को जैसे ही इन बसपा नेताओं का काफिला सम्मेंलन स्थल पर पहुचा बसपा कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बाध कर विराध जताया। साथ जावेद इकबाल व लालती बर्मा बापस जाओं-वापस जाओं का नारा लगाते हुए उन्हें जुता चप्पल भी दिखाया। प्रर्दशन कारी बसपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जावेद इकवाल को यहां का प्रत्याशी नही बनाया जाये।

इसी क्रम में कुछ बसपा कार्यकर्ताओं ने पडरौना-मंसाझापर रोड पर कुरमौल गांव के नजदीक जावेद इकबाल व लालती बर्मा बापस जाओं-वापस जाओं का नारा लगाते हुए इनका पुतला फूक  प्रर्दशन किया।
बताया जाता है कि ये सभी प्रर्दशन कारी बसपा कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक थें। जिन्हें जावेद इकबाल को पडरौना विधान सभा से प्रत्याशी बनाये जाने पर एतराज है। उनकी मांग थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य ही यहां के प्रत्याशी रहने चाहिए नही तो विरोध जारी रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR