हर रोज होतीं हैं कुशीनगर में दुर्घटनाए
- विगत पाॅच बर्षो में मरने वालों की संख्या पहुच गयी हजार के पार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर की सड़कों पर वाहन चालको की लापरवाही से दुर्घटनाओं का सिलसिला तेज है। विगत पाॅच बर्षो में 1827 दुर्घटनाओं के दौरान 1000 से अधिक लोगों की जान चली गयी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जनसंख्या के साथ वाहनांे की बढ़ती सख्या के कारण देश में किसी भी महामारी, दैवी अपादाओं जैसे तुफान, बाढ़, भूकम्प आदि में जितनी मौते होती उससे कई गुना सड़क दुर्घटनाओं में होती है। बर्ष 2011 में सर्वाधिक 4.97 लाख दुर्घटनाएं हुयी जिसमें 1.42 लाख लोगों की मौत हो गयी और 5.11 लाख लोग घायल हो गये। यानि भारत मे प्रत्येक मिनट पर एक सड़क दुर्घटना होती है, और प्रत्येक चार मिनट पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु होती है।
जिनमे 78 फिसदी दुर्घटनाएं वाहन चालकों की गलती से होतीं हंै। उनके साथ 2.7 फिसदी इन दुर्घटनाए पैदल चलने वाले के कारण होती है। इन दुर्घटनाओं को अंजाम देने में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी साईकिल चालक, 1.2 प्रतिशत खराब सड़के, 1.7 प्रतिशत खराब वाहन, 1 प्रतिशत खराब मौसम व 1.42 प्रतिशत हिस्सेदारी अन्य की होती है।

इन दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन वाहन चालको सहित आम जनता को जागरूक करने के लिए यातायात माह मना रहा है। कुशीनगर में जगह-जगह रैली, गोष्ठियां, कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उसके बाद भी लापरवाही का आलम जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR