मुकबाधिर एवं नेत्रहीन बच्चों को डीएम ने बांटा गर्म कपड़ा
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । ठण्ड के बढ़ते असर को देखते हुए कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम ने रविवार को गांव से शहर में पढ़ने के लिए आये मुकबाधिर एवं नेत्रहीन बच्चों का हाल जाना। जिलाधिकारी ने ठण्ड से बचने के लिए 46 बच्चों को गणवेश वितरित किया।
उसके बाद श्री एम पडरौना नगर के सटे परसौनी कला में रह रहे अनाथ बच्चों से मिलने पहुच गये। जहां उनके रहने व खाने पीने की एवं रात्रि विश्राम की जानकारी ली। साथ ही उनके सामने आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सचिन सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारियों के साथ अनाथालय के संचालिका शीरीन बसुमता मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR