Breaking News

कुुशीनगर में पुलिस व किसानों के बीच भिडन्त, चार की हालत गम्भीर,


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किसानों और पुलिस के बीच हुयी सीधी भिड़न्त में आधा दर्जन किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायल किसान यूनियन के कार्यकत्ता थे। यह अबैध बालू खनन की जमीनी विवाद मे पुलिस की संदिग्धता और रिश्वत खोरी के खिलाफ थाने का घेराव करने पुहचे थे।

कुशीनगर की यह घटना जटहां बाजार थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस व किसान यूनियन के कार्यकत्ताओं के बीच शुक्रवार को उस समय सीधी भिड़त हो गयी जब किसान यूनियन के कार्यकत्ता अबैध बालू खनन की जमीनी विवाद में पुलिस की संदिग्धता और रिश्वत खोरी के खिलाफ थाने का घेराव करने जा रहे थे।

ध्रुव प्रसाद यादव के नेतृत्व मे सैकड़ो की तादात मे किसान यूनियन के पुरूष व महिला कार्यकर्ता हाथ मे लाठी डण्डा लेकर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए थाने का घेराव करने जा रहे थे कि पुर्व मे थाने के बाहर खड़े पुलिस कर्मियो ने रोकने का प्रयास किया । किन्तु इसी दौरान भीड़ मे से किसी ने ईट चला दी। ईट सीधे थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के चेहरे लग गया। जिसमे थानाध्यक्ष श्री सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये, स्थ्तिि को देखते पुलिस ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान कार्यकताओं मे भगदड़ मच गयी और लोग जान बचा कर इधर उधर भागने लगे।
सुत्रों के अनुसार इसी बीच थानाध्यक्ष के रिवाल्वर को गुम हो जाने की बता बतायी जा रही है। पुलिस फाईरिगं मे तारकेश्वर तिवारी, शुखदेव गौड़, रामप्रताप यादव, मोहन, स्वामीनाथ, रामगति, सहित दर्जनो लोग घायल हो गये। जिसमे किसान यूनियन के कार्यकर्ता मोहन के सीने मे गोली लग गयी। जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। वही पुलिस के तरफ से थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, अवधेश यादव, सिपाहियों मे प्रमोद कुमार सिह, पुजारी सिंह, व चैकीदार सुवाष के गंभीर रूप से घायल होने बताये जा रहे है । घायलो का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। वही पुलिस की गोली से शिकार मोहन, तारकेश्वर तिवारी, सुखदेव गौड़, रामप्रताप यादव, की हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिेह अपर पुलिस अधीक्षक सीपी शुक्ला इन्सपेक्टर पडरौना बीके वर्मा, एसडीएम सदर सचिन कुमार सिह थानाध्यक्ष खड्डा व एक पलाटून पीएसी के जवान थाने पर जमे हुए है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR