Breaking News

गंडक नदी पर बालू खनन का अबैध कारोबार रूका

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के पडोसी प्रान्त बिहार के श्रीपतनगर गांव के पास गंडक नदी से स्थानीय पुलिस की कृपा पर हो रही अवैध बालू खनन को रोक दिया गया है। इसको लेकर ग्रामिणों की शिकायत की थी जिस पर वयं पुलिस अधीक्षक बगहा ने स्थल पहुच इस कार्य को रोकवाया।

कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थानाक्षेत्र में छितौनी गांव के सटे बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जनपद के श्रीपतनगर गांव से अवैध बालू खनन कर यूपी के विभिन्न जगहों पर भेजे जाने की ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे थे।

वालू खनन के कार्य को अनवरत चलता देख सोमवार को जब ग्रामीणों ने अवैध वालूखनन पर आपत्ति जताई तो कार्रवाई के बजाय स्थानीय पुलिस ही ग्रामीणों को ही धमकाने लगी। पुलिस से शिकायत के बाद भी जब बात नहीं बनी तो क्षुब्ध ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की।
सूचना पर एसपी बगहां पुष्कर आनंद स्वयं घाट पर पहुंच गए और ग्रामीणों की बात सुनने के बाद खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR