Breaking News

अमेरिकी किशोरियां अब पहली वार सम्भोग करने में कर रही है देरी


वाशिंग्टन। अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा के ताजा सर्वे में सामने आया है कि 1995 के मुकाबले अब किशोरियां सेक्स करने में देरी कर रही हैं। यही नहीं जो सेक्स में एक्टिव हैं वो अब ज्यादा हार्मोनल कंट्रासेप्टिव इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन गोरे और काले अमेरिकियों में अभी भी कंट्रासेप्टिव इस्तेमाल करने के मामले में खासा अंतर है।

गोरे किशोर सेक्स के दौरान तमाम तरह की सावधानियां बरतते हैं पर ब्लैक अमेरिकी उनकी तुलना में कंट्रासेप्टिव का इस्तेमाल कम करते हैं। ये आंकड़े अमेरिका के राष्ट्रीय फैमिली ग्रॉथ सर्वे के दौरान 1995-2002 और 2006-10 के बीच एकत्रित किए गए।

वर्ष 2006 से 2010 के बीच अमेरिका की 15-19 वर्ष की 57 फीसदी किशरियां वर्जिन थीं, जबकि 1995 में यह आंकड़ा 49 फीसदी था। इस सर्वे के मुताबिक अब अमेरिकी किशोरियां सेक्स करने में देरी कर रही हैं और पहली बार संभोग की उम्र को आगे बढ़ा रही हैं। 

हालांकि कंट्रासेप्शन इस्तेमाल करने में बढ़ोत्तरी हुई है। साल 1995 में जहां 47 फीसदी किशोरियां  पिल्स या अन्य कंट्रासेप्शन लेती थी वहीं 2010 में यह आंकड़ा 60 प्रतिशत हो गया।

वहीं बीस फीसदी युवाओं ने यह भी माना कि वो सेक्स के दौरान बच्चे पैदा होने से रोकने वाला कोई तरीका नहीं आजमाते। यह आंकड़ा 1995 में भी लगभग इतना ही था।

वहीं एक अन्य सर्वे में सामने आया था कि अमेरिका में साल 2010 में प्रत्येक 1000 में से 34 किशोरियां मां बन रहीं थी जो कि साल 1995 के आंकड़े से लगभग 44 फीसदी कम है। गौरतलब है कि साल 2010 में ही अमेरिका में तीन लाख 68 हजार किशोरियों ने बच्चों को जन्म दिया।(ऐजेन्सी)


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR