Breaking News

बुद्ध जयंती की पूर्व संध्या पर विशेष पूजा संपन

कुशीनगर ।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  कुशीनगर भिक्षु संघ के तत्वावधान में बुद्ध जयंती की पूर्व संध्या पर विशेष पूजा का आयेाजन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें कलश यात्रा धम्मोंपदेश आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुये।

कुशीनगर महापरिनिर्वाण बुद्ध विहार में विशेष पूजा के बाद भिक्षुओं और उपासकों को संबोधित करते हुए भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर ने कहा कि बौद्ध धर्म की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बुद्ध के बताये रास्ते पर चलकर ही विश्व की सभी समस्याये सुलझायें जा सकते हें। समारोह को भिक्षुशील प्रकाश, भंते नंद, भंते महेन्द्र आदि ने भी संबोधित किया।

इसके पूर्व कलश यात्रा का महापरिनिर्वाण धर्मशाला से भिक्षु चंद्रमणि विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गयी जो मुख्य मंदिर गयी और कलश तथागत की लेटी प्रतिमा के चारों तरफ कलश स्थापित कर विशेष पूजा की गयी।

इस अवसर पर भंते नंदिका, भंते सूर्या, भंते चंदावारा, भंते अशोक, भिक्षु शोभना, दोनदो सारा, उप्र पर्यटन बिभाग के हरिहर शुक्ल, राम सूचित यादव, इन्द्रबली यादव, डा. रामनगीना, डा. मृत्युंजय कुमार ओझा, टीके राय, दिनेश कुमार यादव, राम नगीना शर्मा, सुरेश यादव, संतराज प्रसाद, ओमप्रकाश यादव, हरिवंश यादव, कुमार कश्यप, बुद्धिराम आदि अनेक  देशों के बौद्ध भिक्षु भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR